सालासर बालाजी जो की हनुमान जी ही है। सालासर बालाजी धाम चुरू राजस्थान में हनुमान जी का एक मंदिर है। जहां पर देश भर से बहुत से भक्त आते है। यह हिंदुओ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। सालासर में हर साल मेले का आयोजन भी किया जाता है। यह मेले का आयोजन साल के दोनो नवरात्रों में किया जाता है। सालासर बालाजी मंदिर में बालाजी की मूर्ति यानी की हनुमान जी मूर्ति है। भक्तों की यहां पर बहुत ही बड़ी आस्था है। आप भी इस लेख तक आए हैं तो मुझे आशा है कि आप भी सालासर बालाजी के बहुत ही बड़े भक्त होंगे तभी आप सालासर बालाजी की शायरी खोजते हुए आप इस लेख तक पहुंचे हैं। हम भी सालासर बालाजी की बहुत ही अच्छी शायरियां लिखते हैं। हमने आपके साथ इस लेख के माध्यम से सालासर बालाजी की बहुत ही अच्छी-अच्छी शायरियां (Salasar Balaji Shayari) साझा की है। जिन्हें आप पढ़ सकते हो वह अपने व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हो इन शायरी को शेयर करना बहुत ही आसान है। आपको यहां से शायरी को कॉपी करना है वह आप जहां भी शेयर करना चाहे वहां आप इन शायरी को पेस्ट कर सकते हो।
Salasar Balaji Shayari in Hindi
मेरी खुशी की वजह
मेरे सालासर बालाजी महाराज है।
यू तो कई मिले राहों में हंसाने को
उन से हमे दिखावटी हसी मिली खुशी नहीं
असली खुशी तो हमे सालासर बालाजी की भक्ति में मिली।
इश्क़ होने लगे तो पूजा-पाठ
किया करो दोस्तों
सालासर बालाजी महाराज की भक्ति किया करो।
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी
बला होगी तो टल जायेगी।😂😂😁
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने
अब मैं सालासर बालाजी की भक्त करता हूं।
करने को तो बहोत कुच कर लू मेरे भाई
लेकिन मुझे और कुछ भी करना पसंद नहीं है
मैं सालासर बालाजी की भक्ति करता हूं और मस्त रहता हूं।
ध्यान रहे कि, बेवफा की मोहब्बत से
सालासर बालाजी की भक्ति अच्छी है।
खुद को कभी अकेला न समझें
आप सिर्फ विश्वास रखे सालासर बालाजी
आप के साथ होंगे।
दुनिया का कोई भी शख्स
मुझे वो ख़ुशी नहीं दे सकता
जो खुशी सालासर बालाजी की भक्ति में मिलती है।
होगा तेरे पास सब कुछ
मगर मेरे पास सिर्फ सालासर बालाजी है।
सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,
सालासर बालाजी की भक्ति करते है
बड़ी ही लगन से हम।
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ
मैं अपने सालासर बालाजी की दिन रात भक्ति करता हूं।
जिसके सिर्फ खयाल से चेहरे पर
मुस्कुराहट आ जाए
वह ख्याल हमे अपने सालासर बालाजी का आता है।
यह सब सालासर बालाजी की कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द अब मुझ पर बे असर हैं।
क्यों ना थोड़ा सा जी लूँ,
पहले मोहब्बत की थी किसी से
अब सालासर बालाजी की भक्ति कर लूं।
मैंने हर कमरे में तस्वीर लगा ली हे सालासर बालाजी तेरी
अब तो जन्नत से बढ़कर मेरा घर लगता है❤️
आंखों से मेरी अश्कों की बरसात होती
अगर सालासर बालाजी की भक्ति साथ न होती।
Salasar Balaji Shayari 2 line
उदास 😔 नही होना मैं
क्योंकी हर पल सालासर बालाजी महाराज मेरे पास है।
बस थामें रहना तुम हाथ” मेरा.
हे मेरे सालासर बालाजी तुम्हारे सिवा मेरा यहां कोई नहीं है।
हर ग़म के दो ही उपाय
पहला सालासर बालाजी की भक्ति और
दूसरा भी सालासर बालाजी की भक्ति।
ये मोह माया एक सपना है
सालासर बालाजी का साथ ही अपना है।
ना इश्क ना कोई राय चाहिए
हमे तो सालासर बालाजी के चरणों में जगह चाहिए।
जब तक मेरे सालासर बालाजी का हाथ मेरे सिर पर है मेरा गुरुर,मेरी शान ज़िंदा है।
रखना सालासर बालाजी पे यकीन
दिन जरूर आऐंगे हसीन🥰
सालासर बालाजी की भक्ति की गहराई मैं हम ऐसे डूबे है
जैसे समुद्र की गहराई में मछलियां।
मिल कर आप को सिर्फ आपका हो जाऊं
हे सालासर बालाजी आप से दूर कभी नही जाऊ।
उसकी ही भक्ति मैं डूबे रहे
तभी तो कुछ बड़ा काम करते समय
सालासर बालाजी दे देते है हमे शक्ति।
पढ़ रहा हूं भजनों की किताब दोस्तों
सालासर बालाजी की भक्ति में मन लग गया है दोस्तों।
हम भी भटके हुए नाविक थे
किनारा सालासर बालाजी के चरणों में मिला।
मान लिया जो होता है अच्छे के लिए होता है
हमें कोई छोड़ के गया और हमे सालासर बालाजी का सहारा मिल गया।
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये,
मेरे सालासर बालाजी की कृपा है मुझ पर
मेरे बारे में भूरा कहने वालो के शब्द भी दुआ बन जाए।
सालासर बालाजी की भक्ति एक खूबसूरत एहसास हैं,
जो करता है उसे ही पता है।
महक उठती हैं हवाएँ
सालासर बालाजी की भक्ति से।
किसी चीज की कमी नहीं है
हे सालासर बालाजी आप मेरे साथ है।
अब मुझे डर नही लगता
क्योंकि सालासर बालाजी महाराज मेरे पास है।
कुछ लोग पूछते है की तुम इतने खुश क्यों हो।
खुशी इस बात की है कोई साथ दे ना दे
सालासर बालाजी हमेशा मेरे साथ है।
मैं मंजिल की तलास में इधर उधर बटक रहा था।
फिर पता चला।
मंज़िल तो सालासर बालाजी के चरणों में मिलेगी..🤗
मेरी नीम सी जिंदगी को शहद कर दे।
हे सालासर बालाजी मुझे भी तेरी भक्ति में सामिल कर ले।
अब तो मेने उसपे मरना छोड़ दिया..
सालासर बालाजी की भक्ति से नाता जोड़ लिया।
सुबह कुछ यूँ आता है सालासर बालाजी का ख्याल,
जैसे बाग में खिला हो खूबसूरत गुलाब ।
जब डूब रही थी कश्ती
और दूर था किनारा, 💥
तब भी भरोसा
सिर्फ सालासर बालाजी पर था हमारा
अगर तुम्हारी पीड़ा
एक जहाज़ जितनी विशाल हैं
तो याद रखना
सालासर बालाजी की कृपा सागर जितनी विराट हैं।
मैं आप को देखता रहूं,
हे सालासर बालाजी में आप की भक्ति ऐसे ही करता रहूं।
दिल सुकून चाहता है ,
जो सालासर बालाजी की भक्ति
बिना मुमकिन नही।
Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की सालासर बालाजी की शायरी आप सभी को पसंद आई होगी। अगर आप को पसंद आई है तो इसे अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर करे। जो भी आप का दोस्त सालासर बालाजी का भक्त के उस के साथ तो जरूर शेयर करे। जिस से वह भी सालासर बालाजी महाराज की बेहतरीन शायरी का आनंद ले सके। वह भी शायरी के माध्यम से सालासर बालाजी की भक्ति कर सके। वह भी अपने WhatsApp Status में सालासर बालाजी के नाम का स्टेटस लगा सके।