Best 200+ दर्द जख्म मोहब्बत शायरी | Sad Love Mohabbat Shayari Status in Hindi

Sad Love Mohabbat Shayari Status in Hindi

भगवान ने मोहब्बत भी क्या गजब चीज बनाई है। इसे होने का पता ही नही चलता कब हो जाती है। किसी को कम होती है तो किसी को बेपनाह हो जाती है। मोहब्बत है जनाब न चाहते हुए भी हो जाती है। आप भी इस लेख तक आए हो तो मुझे लगता है की आप को भी किसी से बेपनाह मोहब्बत हुई है। मोहब्बत सभी की एक जैसी नहीं होती मोहब्बत में दुःख दर्द भी आते है। मोहब्बत में लड़ाई झगडे भी होते है। मोहब्बत में इंसान का मूड ऑफ भी हो जाता है। मुझे लगता है की आप के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। तभी आप इस लेख में दर्द मोहब्बत की शायरी पढ़ने आए है। आप भी मोहब्बत के जख्म मिले है जिन्हे भुलाने आप यहां पर आए है। आप को यहां पर Sad Love Shayari, Sad Mohabbat Shayari Status, दर्द भरी मोहब्बत की शायरियां पढ़ने के लिए हम ने आप के साथ साझा की है।

जख्म दर्द शायरी 2 Line



हां माना मैं रूठा था तुमसे
पर साथ तो तुम्ही ने छोड़ा था मुझसे

मोहब्बत की यादें भी गजब है
ये ऐसी यादें है जो ना चाहकर
याद आई जाती है।

मोहब्बत पहले अपने सांचे में ढालेगी।
फिर नोचेगी चबायेगी मार डालेगी।

इश्क अमर है कभी नहीं मरता है।
मरता वह है जो इश्क करता है।

आदत तुम्हारी कुछ इस तरह हो गई,
तुम्हारे इंतजार से भी हमे मोहब्बत हो गई।

कुछ ऐसा कैद हुआ मैं तेरी
मोहब्बत में…..
जैसे पिंजरे में पंछी होता है।

पुराने जख्म शायरी

मोहब्बत करना अब खिलवाड़ हो गया है।
पैसों से खरीदी जाने वाली मोहब्बत अब व्यापार हो चुकी है।
कुछ लोग मोहब्बत के नाम से दिल से खेलते हैं।
फिर वही लोग दिल तोड़ कर चले जाते हैं।
मासूम लोगों को जिंदगी की राह में अकेले छोड़ कर चले जाते हैं।



हे मेरी किस्मत बहुत बुरी रही
मोहब्बत तो हुई पर अधूरी रही।

भले ही सारी जिंदगी अकेले
रह लेंगे पर अब किसी से मोहब्बत
नहीं करेंगे।

बड़े जिद्दी थे आंसू मेरे, फिर भी आंखो से बह गए।
मोहब्बत का दर्द ही इतना था, सूकर करो हम जिंदा रह गए।

तकदीर के ही तो खेल है सारे।
तभी तो हम मोहब्बत में बुरी तरह हारे।

यह भी पढ़े :-

शब्दों के घाव शायरी

भले ही सारी जिंदगी अकेले
रह लेंगे पर अब किसी से मोहब्बत नहीं करेंगे।

कोई ठुकरा दे तो हंस कर जी लेना
यह मोहब्बत का दर्द है जनाब इसे पी लेना।
मोहब्बत करते हो तो दर्द पीना पड़ता है।
मोहब्बत के दर्द में भी हंसते हुए जीना पड़ता है।

जरूरी नही की किसी की बददुआ ही आपको तबाह करे
तबाह होने के लिए आप मोहब्बत भी कर सकते हो।

लिखने के लिए ज़रूरी था पढ़ना
उसे खुश रहने के लिए जरूरी था
मुझसे जुदा होना।

वो एक मैसेज जो उसने कभी लिखा ही नहीं
मै हर रोज बैठकर उस मैसेज का इंतजार करता हूं ।।
❤️🥀✍️

तुम्हें कम से कम एक बार तो मनाना चाहिए
अगर मैं दुखी हूं तो तूझे मेरे पास तो आना चाहिए।

मोहब्बत हमेशा एक तरफा होती है
और एक तरफा ही सच्ची होती है।
दोनों तरफा होने पर तो दिल टूट जाता है।

घाव पर मरहम शायरी

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
तुम्हारे बिन अधूरा में रहूंगा।
हम दोनो के बिना यह मोहब्बत अधूरी रहेगी।

दिल रोता है, लोग हम पर हँसते हैं
हम दर्द के सायों में बसते हैं

वो इश्क ही क्या
जिस में दर्द न मिले।

तुम्हें मोहब्बत सिखाता हूं यहां बैठो
कुछ दर्द मोहब्बत शायरी सुनाता हूं

तुम्हारे चांद से चहरे पे गम अच्छे नहीं लगते
हमे ऐसा लगता है की आप को हम अच्छे नहीं लगते।

छोड़कर जाने वाला क्या जाने,
की यादों का दर्द क्या होता है।

जख्म पर नमक शायरी

इक ज़रा सी बात पे,
वह मुझ से आज भी बात नही करती।

हम लिख रहे हैं
अपने दर्द-ए-मोहब्बत का सितम
हम ने खाए है मोहब्बत में दिल पर
जख्म।

तुम्हारी मोहब्बत से हमने शायरी सीखी है।
अब लिखते हैं शायरी इसी मोहब्बत को भुलाने के लिए।



मेरा तुम्हारे शहर से गुजरना
तेरी यादों को पुनः आना
मेरे द्वारा तुझे भूलना
लेकिन भुला न पाना।

क्या तुम मेरा मसला समझते हो
मेने भी किसी से सच्चा इश्क किया है।

अपनों के जख्म शायरी

बात मोहब्बत की थी तभी
तो लूटा दी जिंदगी तुझपे।
अगर जिस्म की होती तो
पैसों में बहुत सी मिलती है।

दिल ❤️ को बातों में उलझा लेता हूँ
उस की यादों को कुछ पल के लिए मिटा लेता हूं।

वह जब आई
खुशियां साथ लाई
अब जायेगी तो दुःख छोड़ जाएंगी।

तुम भी समझ जाओगे अंजाम-ए-मोहब्बत ऐ दोस्त,,
जब तुम किसी बेवफा से सच्ची मोहब्बत कर बैठोगे।

झूठे वादे झूठी बाते
बहुत गलत थे उस के इरादे।

ना आंखों से छलकते है ना
कागज पर छपते हैं।
यह मोहब्बत के दर्द है जनाब
जो अंदर ही अंदर पनपते हैं 🖤

Sad love mohabbat shayari

जो नहीं मिल सकता उसी से ,
मोहब्बत क्यों है। और जिस में
मिल जाए वह मोहब्बत ही क्या।

लगता है…इस ख़ाब को ख़ाब ही रखेगा ख़ुदा…
उसे हमसे दूर ही रखेगा शायद ये खुदा।



दुनिया जहां जाना चाहती है
मैं वहा जाकर आया हूं।
मोहब्बत न करना दोस्तो
मैं मोहब्बत में धोखा खाकर आया हूं।

अब तो मूझको मेरे हाल पे जीने दो
इश्क मोहब्बत के दलदल से बाहर तो
निकलने दो।

sad mohabbat shayari

हम शायर नहीं थे तुने
उस की मोहब्बत ने बना दिया।

मेरी मोहब्बत रास हीं ना आई उसे
इस लिए उस ने फिर किसी और से मोहब्बत की है।

एक निशानी जो उसने भेजी है
रात को सपनों के सहारे उस ने उसकी याद भेजी है।

न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
कई लोगो ने दिल को तोड़ा है मेरे
अब तो डर लगता है मोहब्बत की बातो से।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

क्यूं ना निकलें, नींद में आंसू मेरे
आज भी सपनो में आती है तू मेरे।

मोहब्बत दर्द देती हैं मैने
मेने करना ही छोड़ दिया।

तुम तो छोड़ कर चली गई। पर
तुम्हारी याद बन कर जहन मैं रहना
सच्ची मोहब्बत की निशानी है हमारी।

ना जाने क्यों लोग छोड़ जाते हैं।
मोहब्बत में दिल तोड़ जाते है।

मांगने से अगर मोहब्बत मिलती
तो आज किसी की भी मोहब्बत अधूरी न रहती।
सब को मोहब्बत जरूर मिलती।

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

कोई शर्त नहीं… कोई शिकायत नहीं।
मोहब्बत तो मुझे है तुझे तो है ही नही।

मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है,
इस लिए मोहब्बत करनी है तो सोच समझकर करना।

मोहब्बत वो हसीन गुनाह हे
जिसे हर कोई करना पसंद करता है।
फिर बाद में दर्द भरी बुरी सजा पाता है।

वो अल्फ़ाज़ ही क्या, जो समझानें पड़े,
वो मोहब्बत ही क्या, जिस में झूठ बोलना पड़े।

जो दिल में उतर गया
बस वही सच है
बाकि तो सब गलत है।

दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी

किस्मत से अपनी सबको ,
शिकायत क्यों है…!
इतने लोगो की अधूरी
मोहब्बत क्यों है।
जो नहीं मिल सकता उसी से ,
मोहब्बत क्यों है…!
बहुत कोशिश की भूलने की
फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है…!



बस इतना दूर जाना है।
तुम्हारी जिंदगी में कभी नहीं आना है।

कुछ तो शराफत सीख ले मोहब्बत तू शराब से,
माना की शराब जान लेती है। पर लेने से पहले ही
बता देती है की मैं जान लेवा हूं।

तन्हा मौसम है और उदास रात है
जो हमे चाहिए थी वह न जाने किस के पास है।

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
कितना दर्द होता है एक बार मोहब्बत कर के तो देखो।

हवा गुजर गयी, पत्ते हिले भी नही
वह हमारे पास से गुजरे पर हम से मिले भी नही।

दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है,
मेने दिल से कहा की कोई मजाक कर रहा है।
यह झूठ बोल कर मेने दिल को शांत कर लिया।

इश्क मैं वफा का जाम पी रहा हूं।
अब में भी घुट घुट कर जी रहा हूं।

शायद समझा ही नही तुनें
मेरी मोहब्बत की गहराई को।
मोहब्बत की थी हम ने दिल की
गहराई से।

दिल को समझाने के लिए अब हम ये कहते हैं,
कि पा लेने से मोहब्बत , मोहब्बत नहीं रहती।

सच्ची मुहब्बत भी 👁️💔👁️
हानिकारक हो जाती है
इस लिए मोहब्बत सोच समझकर करे।

एक इच्छा रह गई जिंदगी में, काश
मुझ जैसा इश्क़ करता, मुझ से भी कोई!

तेरी मोहब्बत से तो मेरे दुश्मन अच्छे है।
जो हर बात पर कहते है की तुझे नहीं छोड़ेंगे।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 2 line

तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था !
इस गुनाह की हमे आज भी दर्द भरी सजा मिल रही है।

हम तो तभी मर गए थे मोहतरमा।
जब आप ने हमे अकेला छोड़ा था।

कौन कहता है हम तबाह नही है।
मेरी बर्बादी का बस कोई गवाह नहीं है।
हम बर्बाद भी तो उसकी मोहब्बत में हुए
उसी को हमारी बर्बादी की फरवा ही नही है।

अगर ना लिखते हम तो कब के राख हो गए होते,
हमे लिखना पसंद था इस लिए तुम्हारी मोहब्बत के दर्द को
लिखने लग गए।

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है, की
इस ने मुझ में सब कुछ हार दिया पीर भी जिंदा है।

जी चाहता है खुद को मिटा लू ।
फिर से किसी से सच्ची मोहब्बत कर लू।

दिल से दिल की दूरी नहीं होती
मोहब्बत में कोई मजबूरी नहीं होती।

हम बने थे तबाह होने को
और आज हो गए।

Last Word:-
मोहब्बत के जख्म भी क्या जख्म होते है जिन्हे सहने में भी हमे मजा आने लगता है। यह जख्म दर्द तो देते ही है। लेकिन उस की यादें जख्मों पर नमक छिड़क कर मरहम लगाने के काम आती है। मुझे आशा है की आप को इस लेख की दर्द मोहब्बत शायरी पसंद आई होगी।

Leave a comment