Best 100+ Riste Shayari in Hindi | रिश्ते शायरी Status Quotes

हैलो दोस्तों मेरा नाम Ankit Nagar है। हमारी जिंदगी में रिश्ते बड़े अहम होते है। यह हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते है। किसी से रिश्ता सच्चा और पक्का होता है तो किसी से रिश्ता कमजोर होता है। रिश्ते टूटते भी है तो नए रिश्ते बनते भी है लेकिन जिंदगी में कुछ रिश्ते ऐसे भी होते है जो जीवन भर चलते है। उन रिश्ता को जीवन भर निभाना होता है। रिश्ते प्रेम के धागे के समान होते है। जिन के टूटने पर रिश्तों में भी धागे के समान गाठ पढ़ जाती है। आप का भी किसी से अच्छा रिश्ता होगा तभी आप Rishte Shayari in Hindi खोजते हुए हमारे द्वारा लिखे गए Riste Shayari Status Quotes वाले लेख में रिश्ते शायरी Quotes पढ़ने आए है। आप को भी रिश्ता अनमोल होगा। कुछ रिश्ते दिखावे के होते है। जो की ज्यादा दिन नहीं कहते है। हम उन रिश्ता को बिखरते रिश्ते भी कह सकते है।

Rishte Shayari in Hindi




मुझे वो रिश्तें पसंद है
जो रिश्ते पसंद के लायक है।




कुछ लोगो के साथ मेरा ऐसा रिश्ता है।
जैसे उन के साथ कोई रिश्ता ही नही है।




रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर रिश्ते को दिल से लगाएंगे।

टूट जाने से समझ आता है
रिश्ता का महत्त्व।




बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के
क्योंकि इश्क के दरवाजों से दर्द बहुत आता है।

जब सोच में मोच आती है ,
तो प्रत्येक रिश्ते में खरोच आती है।




बहुत खूबसूरत होते है ऐसे रिश्ते,
जो रिश्ते दिल से निभाए जाते है।

बोलना पड़ जाए तो रिश्ता कैसा
पैसों में तोलना पड़ जाए तो वह रिश्ता कैसा।
मरते दम तक साथ निभाना
रिश्ता हो ऐसा।

क्यों वक्त के साथ रंगत खो जाती है
हर रिश्ते में दूरी आ जाती है।




खामोशी अक्सर रिश्ते तोड़ देती है,
इस लिए खामोशी से अच्छी तो लड़ाई अच्छी है।

तेरी याद जब भी आती है
अपने रिश्ते की मिठास बढ़ जाती है।

रिश्ता ऐसा निभाओ जिस पर हर किसी को नाज़ हो।
रिश्ते की खूबसूरती के बारे में हर किसी के मुंह पर बात हो।

कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
वह कुछ मीठी बातों के बाद ही अपना बन जाता है।

रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे
की बात समझने में है।
अगर तुम एक दूसरे की बाते समझना सुख गए
तो तुम्हारे रिश्ते को कोई नहीं तोड़ सकता।

अपनो का संग हो,
हमारे रिश्ते में इतने रंग हो,
की पड़ोसी और पड़ोसन भी देख कर दंग हो🥰🤭

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
हर रिश्ता कमजोर है। 😞😞😞

बेवकूफ बने रहो,
रिश्ते मजूबत रहेंगे। 🤞🤞

कोई मुझे समझे
ऐसा कोई समझदार कहा।
कोई मुझे दिल से अपना माने
ऐसा रिश्तेदार कहा।

कुछ लम्हें और तुम्हारा साथ चाहते हैं 🌸
तुम से जीवन भर प्यार भरा रिश्ता चाहते है।

Last Word:-
मुझे ऐसा लगता है की हमारे द्वारा लिखी गई रिश्ते शायरी आप को पसंद आई होगी अगर आप को पसंद आई है तो इस लेख को अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर करे। रिश्तेदारों के साथ शेयर कर के अपने रिश्ते को मजबूत करे। मुझे पता है की जो भी इन रिश्ते शायरी को अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर करता है उस के रिश्ता जन्मों जन्म तक चलता है। उस का रिश्ता अटूट हो जाता है।

Leave a comment