PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana पर लगी कैबिनेट की मुहर, जानें क्या है ये और आपको कैसे मिलेगी?

केंद्र सरकार ने हाल ही में एक नई योजना की शुरुआत की है। यह योजना है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है।

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: इस योजना के तहत 75 हजार 21 करोड़ रुपए की निवेश के जरिए देश में 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम्स इंस्टॉल किया जाएगा। साथ ही इन 1करोड़ घरों को 300 यूनिट्स की बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस योजना के तहत 2 किलोवाट सिस्टम के जो रेसिडेंशियल रूफ टॉप सोलर होंगे उसके पूरे सिस्टम के खर्चे का 60 फीसदी केंद्र की तरफ से दिया जाएगा 2 से 3 किलोवाट सिस्टम्स के लागत की 40 फीदी रकम तक वित्तीय मदद दी जाएगी। इसके अलावा 3 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर सिस्टम्स के इंस्टॉलेशन पर ही वित्तीय मदद का प्रावधान होगा। इसका मतलब है कि 1 किलोवाट सिस्टम पर 30000 की सब्सिडी सरकार देगी। वहीं 2 किलोवाट पर 60000 और 3 किलोवाट सिस्टम्स पर 78000 तक की सब्सिडी मिलेगी। अगर आपको अपने घर पर रूफ टॉप सोलर सिस्टम्स के लिए सब्सिडी चाहिए तो उसकी प्रक्रिया भी आसान है। सोलर सिस्टम हासिल करने के लिए नेशनल पोर्टल पर आवेदन करना होगा और इसे इंस्टॉल करने के लिए वेंडर का चुनाव करना होगा अपने घरों पर 3 किलोवाट तक रूफ टॉप सोलर सिस्टम्स लगाने के लिए आवेदक कोलेट फ्री 7 फीसदी के दर से सस्ती ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए हाउस होल्ड बिजली बिल बचत करने के साथ डिस्कॉम को सरप्लस पावर बेचकर कमाई भी कर सकेंगे। 3 किलोवाट के रूफटॉप सोलर सिस्टम्स के जरिए 300 यूनिट्स तक औसतन बिजली उत्पादन किया जा सकेगा। इस योजना के जरिए रेसिडेंशियल सेक्टर में 30 गिगा वाट सोलर कैपेसिटी की क्षमता तैयार हो सकेगी इस योजना के तहत देश में रोजगार भी बढ़ेगा। सरकार की माने तो पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए 17 लाख डायरेक्ट जॉब मैन्युफैक्चरिंग लॉजिस्टिक्स सप्लाई चेन सेल्स इंस्टॉलेशन और दूसरे सर्विसेस पैदा किए जा सकेंगे।
जो लोग अपने घर पर रूफटॉप सोलर लगाना चाहते हैं। वह pmsuryagarh.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

पीएम सूर्य घर योजना आवेदन के लिए योग्यता। 

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 100,000 से 150,000 के बीच होनी चाहिए। परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए। इसी के साथ परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, आई प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर जैसे बुनियादी दस्तावेज होना चाहिए।

पीएम सूर्य घर योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज। 

  • बिजली का बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाईल नम्बर

Pm Surya Ghar Yojana में आवेदन कैसे करें?

पीएम सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको सबसे पहले जाना है। इसके बाद अभी आवेदन करें या ऑनलाइन पंजीयन लिंक पर क्लिक करना है। यहां पर आप से जो भी जानकारी मांगी जाए उसे सही सही भरना है। निर्देश अनुसार आवश्यक दस्तावेज भी आपके यहां पर अपलोड करने हैं। इसके बाद आपको आवेदन पत्र जमा कर देना है।

Leave a comment