Best 100+ Fake smile Shayari in hindi | फेक स्माइल शायरी Status

Fake smile Shayari in hindi

यह दुनिया इस प्रकार की है जहा पर लोग कितने भी दुःखी क्यों न हो यहां सभी को अपने चेहरे पर मुस्कान रखनी पढ़ती है। जिसे हम Fake Smile कहते है। यह फेक स्माइल दुःख दर्द में रहने वाले सभी व्यक्ति रखते है। वह दुनिया को इस प्रकार से चेहरा दिखाते है की वह खुस है। आज के इस लेख में हम ने आप के साथ Fake smile Shayari in hindi साझा की है। मुझे पता है की आप भी फेक स्माइल शायरी सर्च करते हुए यहां पहुंचे है। हम ने इस लेख में बहुत सारी Fake Smile Shayari लिखी है जिसे आप अपने WhatsApp Status में शेयर कर सकते। फेक स्माइल शायरी कुछ सैंड शायरी की तरह होती है। जहा पर हम यहां बताते है की हमारी जो चेहरे की मुस्कान है वह नकली है यानी की फेक है।

 

ये जरूरी तो नहीं…!
जिसे तुम प्यार करो वह तुम्हे ही प्यार करे।
धीरे धीरे मेरी हर बात उसे खटकने लगी है।
धीरे धीरे अब वह मुझ से दूर जाने लगी है।

 

हम कहाँ किसी के लिए खास है।
ये तो सिर्फ हमारा अंधविश्वास है।
बस इसलिए हम कुछ कहते नहीं तुमसे,
जब भी हम कहते है तुम समझते ही नहीं।
💔 💔
आज के समय में सुखी सिर्फ वही है……
जिसे इश्क मोहब्बत में कोई इंटरेस्ट नहीं..!!💔😢💯
अंदर से टूटे हुए लोग कीतना भी मुस्कुरा ले
उन की मुस्कुराट नकली ही लगती है।

 

ख्वाहिश को ख्वाहिश ही रहने दो,
जरूरत बन गई तो नींद तक नहीं आने देगी।
चलो एक सवाल आज खुद से किया जाये।
क्या मैं वाकई खुस हूं। यह खुद से भी पूछ लिया जाए।
कभी तो समझो इशारे हमारे।
हर बात लफ्जों से कहना मुमकिन नहीं।
बचपन मे रो दिया करते थे छोटी सी चोट पर,
आज बेसुमार दर्द है जिंदगी में , फिर भी झूठी मुस्कान रहती है होंठों पर।
गमों की धूप मे भी,
मुस्कुरा के चलना पड़ता है 🚶‍♂
यह दुनियां है जनाब, बुरे वक्त में भी हंसते हुए चलना पढ़ता है।
💫फुर्सत में ही याद कर लिया करो हमे,
आप से सिर्फ यही तो चाहते है अब हम।
यह माना की वह मेरे साथ नही है।
पर ऐसा भी नहीं है कि उसे मुझसे प्यार नहीं है।
मुझे विश्वास है की मुझसे प्यार है उसे।
पर पता नही मेरे साथ अब वह क्यों नहीं है।
Last Word:-
मुझे आशा है की आप को इस लेख की Fake Smile Shayari पसंद आई होगी अगर आप को पसंद आई है तो इसे अपने Facebook स्टेटस में शेयर करे व साथ ही अपने WhatsApp Status में शेयर करे। वह अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।

Leave a comment