हम सब सुनते है की बेवफाई की भी हद होती है पर आज के समय में यह हद पूरी हो चुकी है। आज के समय में हर कोई तो बेवफा निकलता है। हम जिस से भी प्यार करते है वह हमे धोखा देकर बेवफा बन जाता है। बेवफाई की हद समाप्त हो चुकी है। इसी बेवफाई की दुनिया को देखते हुए हम ने यह Bewafa shayari in Hindi पोस्ट लिखी है। जिस में आप को ishq Bewafa shayari दी है। यह शायरी बेवफा लोगो के ऊपर लिखी गई शायरी है। आप के जीवन में भी अगर कोई बेवफा इंसान आया है तो आप को यह Bewafa shayari लेख पढ़ना चाहिए और आप को इस लेख की Bewafa shayari Status अपने फेसबुक स्टेटस पर भी लगानी चाहिए।
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line
हमनें अपना नाम ही बेवफ़ा रख लिया तब।
उस ने बेवफाई करने के बाद हमे बेवफा कह दिया।
मुझे याद है कभी एक थे…मगर आज हम है जुदा जुदा,
और तुम हो गई किसी और पर फिदा।
मोहब्बत का सिलसिला कुछ ऐसा था हमारा।
हम उन्हे पसंद करते थे वह किसी और को पसंद करते थे।
लड़कियों के लिए बेवफा शायरी
कोई गवाह नहीं हमारी मोहब्बत का आपके सिवा,
और आप है की मोहब्बत से मुकर गए। 💔
मैं खास होकर भी,
उसके लिए आम हूं
क्योंकि उसे घमंड है
अपनी खूबसूरती और पैसों पर।
मेरी ज़िंदगी की किताब में।
हर अध्याय तुम्हारा है।
तुम ने मुझे छोड़ने के लिए
लिया बेवफाई का सहारा है।
खतरनाक बेवफाई शायरी
साँस साँस पर नाम तेरा,
तेरी वजह से नाम बदनाम मेरा।
कुछ अलग सा इश्क था
हम दोनों के बीच।
उसकी तरफ से इश्क का अंत हो गया।
मेरी तरफ से अनन्त हो गया।
भरोसा तोड़ा तुमने इसीलिए ये दिल रोया है।
तुम ने एक अच्छे इंसान को, मतलब के लिए खोया है।
प्यार में धोखा बेवफा शायरी
किसी के दिल में दुनिया बसानी भी जरूरी है,
प्रेम अधूरा ही सही, मगर प्रेम कहानी भी जरूरी है।
यूँ नज़रें वो नीचे किए चले जा रहें हैं,
लगता है वह हमे धोखा दिए जा रहे है।
मैं वो काबिल शख्स हूं जो
तुम्हारे काबिल ही नहीं रहा
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line
रंग बदलती इस दुनिया में मुझे
मुझे तेरा बेवफा होना पसंद आया।
जख्म जो दिए हमे गहरे तुमने
तुमसे इश्क का तोहफा समझ कर सहे है हमने।
हद से ज़्यादा वक़्त और हद से ज़्यादा इज्जत दी है हमने तुम्हे,
और तुम में हमे बदले में धोखा दिया। 😞💔
खूबसूरत बेवफा शायरी
आँखों का पानी
और दिल की कहानी,
वह तो तुम बेवफा बन गई,
नही तो तुम्ही थी मेरी रानी।
कहाँ से लाऊँ वो लफ्ज़
जिन्हे सुन कर तुम मेरी हो जाओ।
हम खामोश रहकर अब
हमारे गम को छुपाएंगे।
क्योंकि सब ने मना किया था
पर सब को इग्नोर कर के मेने
तुझ से प्यार किया था।
Last Word:-
हमे आप से आशा है की आप को हमारे द्वारा लिखा गया Bewafa Shayari लेख पसंद आया होगा। अगर आप लोगो को bewafai Shayari लेख पसंद आया है तो इसे अपने सभी प्रिय मित्रों के साथ भी शेयर करे। आप इन शायरी को आप से जिस ने भी बेवफाई की है उसे भी शेयर कर सकते हो।