आज के इस लेख में हमने आपके लिए फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए स्टेटस हिंदी स्टेटस साझा किए हैं। यह हिंदी स्टेटस आप फेसबुक पर अपनी स्टोरी में लगा सकते हो। यह फेसबुक स्टेटस हिंदी भाषा में है। इन फेसबुक स्टेटस में आपको स्टेटस के लिए एक अच्छी सी शायरी दी गई है। यह शायरी आपको पढ़ने में काफी अच्छी लगेगी। इसी के साथ यह शायरी आपके दोस्तों को भी अच्छी लगेगी। आपको इस शायरी को अपने फेसबुक स्टेटस में आवश्यक शेयर करना चाहिए। आज के समय में फेसबुक स्टेटस लगाना हर कोई पसंद करने लगा है। आपको भी फेसबुक स्टेटस लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद होगा। आप इस लेख में दी गई शायरी को अपने फेसबुक स्टेटस में लगा सकते।
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love
बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया दिल को।
यह मोहब्बत नाम का गुनाह कर ही बैठा।
चली आती है तेरी याद मेरे जहन में अक्सर !
इस तेरी याद को समझा लेना बार बार आकार मुझे परेशान ना करे।
साथ निभाने का उसका जो वो वादा था,
वह एक वादा ही उस का आधा था।
अल्फाज सिमटने लगे थे मेरे….!!
पर जब से वह मिली शायरियां अपने आप बन जाती है।
मेरा मसला अजीब है,जनाब
दिल भी उस लड़की पे आता है
जिस का पहले से कोई Boyfriend है।
इश्क हो तो हद के कोई पैमाने नही होते
इश्क में तो लोग पहाड़ को भी तोड़ देते है।
प्यार मे कुछ यूँ हम दीवाने हुए
आशिक और मजनू कहलाने लगे।
नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
जब आप जिंदगी भर के लिए हमारे बनके रहेंगे।
बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
जिस में सिर्फ एक ही नाम है वह तुम्हारा है।
कि चाहते अक्सर पूरी नही होती…!!
तभी तो इन्हे “चाहते ” कहते है।
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
हमे लगता है दिल में छुपा राज मोहब्बत जैसा है।
टकरा गई वह मुझ से उसकी किताबें लेकर।
फिर उस की किताबे और मेरा दिल बिखर गया।
किसी ने कहा था,
इश्क के समुद्र में तेरो तो तोड़ा समल कर तेरो
क्योंकी इस में डूबने के चांस बहुत ज्यादा है।
कैसे कहूं की रूह में बसने लगे हो तुम💕
कैसे कहे की दिल में रहने लगे हो तुम।
एक बार तुझे देख लूं तो चैन आ जाए
उसके बाद तो भलेही मेरी मौत आ जाए
यह भी पढ़े :-
फिर से इक बार।
सच्चा इश्क हुआ हमे इस बार।
एक शख्स मिला मुझे
जिससे में भी बहुत ज्यादा प्यार करने लगा।
नाराज भी जल्दी होती है
और चाहती भी बहुत है
मेरी वाली आजमाती भी बहुत है
जिस के लिए मै इतनी शायरी लिखता हूं
मुझे डर है की कही वह अनपढ़ तो नहीं।
मेरी चाह भी तू है वाह भी तू है
मुझ में अब तूही तू है।
पहले लगता था दिल इस दुनिया में।
अब दिल लगता है सिर्फ तुम में।
चलने की कोशिश तो
करो दिशायें बहुत हैं।
एक गई तो क्या हुआ
प्यार करने की कोशिश तो करो
लड़किया बहुत है।
जो टालने से भी नही टलती
उस बला को इश्क कहते है।
यूँ ही थोड़ी वो मिल गई मुझको
कान्हा के दर पर जाकर रोज मांगी है मेने।
कोई सच्चे मन से साथ चलना चाहे, तो चलो
कोई सच्चे दिल से साथ निभाना चाहे, तो चलो
कोई मुझे अपना बनाना चाहे तो अभी बना लो।
जलवा तो बेपनाह था
उस की सहेलियों के बीच
यह बात उसे अच्छी नहीं लगी।
तेरे इश्क के दीदार में नशा ही इतना हे की
हमे किसी दूसरे नशे की जरूरत ही नही पड़ती।
दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है,
मुझे लगा कि मेरा दिल मजाक कर रहा है
फिर हिचकी आने पर पता लगा कि मुझे तो अपना कोई याद कर रहा है।
तुझे हो ना हो तेरी यादो को जरूर मुझसे मोहब्बत है !!
तभी तो यह बार बार मेरे पास चली आती है।
बेसक प्यार तो अमर है और अमर ही रहेगा मरेगा वही जिसने यह किया है आज का ज्ञान यही समाप्त 🤗🤗
समझदार ही करते हैं
गलतियां अक्सर…
तुमने कभी देखा है..?
किसी पागल को मोहब्बत करते…!!
मैं चाहूं तो देख लू तेरे अलावा भी कोई।
पर यह मेरी आखें बेवफा नहीं है।
कल किसने देखा है
तो आज भी रोए क्यों,
दुःख दर्द हो भुलाए
और किसी की याद में खोए क्यों।
अपनी बातों में इश्क मिला देती है।
उसकी बाते तो चाय से भी ज्यादा मीठी है।
मेरा लिखना तेरा पढ़ना
Ufff कितना पढ़ा लिखा है
इश्क़ अपना।
😜😊
सुनो..
कभी जिंदगी में आओ तो शराब की तरह
आना जो रोज पीने का मन करे।
Last Word:-
मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा फेसबुक स्टेटस साझा किए हैं जो आपको पसंद आए होंगे। अगर आपको यह शायरी फेसबुक स्टेटस पसंद आए हैं तो इसे अपने स्टेटस में आवश्य लगाए। आप इस ब्लॉग में ऐसे ही और भी फेसबुक स्टेटस का आनंद ले सकते हो आपके यहां पर और भी शायरियां पढ़ने के लिए मिल जाएगी।